Video Editing Apps 2020 | Best Video Editing App - Top 5
विडियो एडिटिंग के लिए Best 5 एंड्राइड एप्लीकेशन -Video Editing Apps 2020
वो दिन गए जब आप केवल डिजिटल कैमरे या DSLR में Video Record करते थे। Technology
बड़ने के साथ-साथ, आप अपने स्मार्टफ़ोन के कैमरे का use करके कुछ बेहतरीन शॉट्स को
Capture कर सकते हैं। आप अपने Android Smartphone में कुछ Great Video शूट सकते हैं,
लेकिन अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन से वीडियो शूट करने के बाद,आपको इसको बहुत अच्छा दिखाने
लिए Video Edit करनी पड़ती है,
विडियो एडिटिंग के लिए 5 एंड्राइड एप्लीकेशन -Video Editing Apps 2020
इसके साथ ही, सोशल मीडिया बहुत अधिक popular हो रहा है और हर दिन लोग अपनी पार्टी वीडियो, फेसबुक और special day की video सभी सोशल मीडिया पर शेयर करना पसंद हैं। लेकिन फेसबुक पर स्मार्टफोन से शुट किए गए उन video को Sharing करना इतना अच्छा नहीं लगता। इसके लिए आप कुछ Basic Video Editing करके, आप Boring Video को और अधिक आकर्षक बनाते हैं।
वीडियो एडिट करना इतना आसान काम भी नहीं हैं। इसके लिए आपको computer की जरूरत होती हैं और इसके साथ ही आपको वीडियो एडिटींग की जानकारी भी होनी चाहिए।
कभी कभार आप सोचते होंगे कि क्या हम अपने मोबाइल फोन से अपने Video को Edit कर सकते हैं या
नहीं। आज के टाइम में स्मार्टफोन भी बहुत अच्छे अच्छे आ रहे है जिनमे आपको काफी feature मिल
जायेंगे, लेकिन अभी तक वे कंप्यूटर जितने Powerful नहीं हैं। इस वजह से, मोबाइल पर वीडियो
एडिटींग करना आपके लिए एक टास्क होगा।
वैसे तो, प्ले स्टोर पर आपको कुछ ऐप्स मिल जायेंगे, जिसमें आप Besic editing करते हैं और वह
भी अच्छी तरह से। चलो हम जानते है कि वो कोनसे एंड्रॉइड एप्प्स है जिनसे आप Best Video editing
कर सकते है –विडियो एडिटिंग के लिए 5 एंड्राइड एप्लीकेशन बताये है अच्छे से पढ़े?
1) PowerDirector Video Editor App:
Top 5 video Editing Apps की List में पहला ऐप PowerDirector Video Editor App हैं। पावरफुल टाइमलाइन वीडियो एडिटिंग की मदत से आप बहुत अच्छे से कूल वीडियो इफेक्ट एड करते हैं।
इस ऐप में, आप अपने स्मार्टफोन में Record फुटेज को आसानी से Edit कीजिए। इसके साथ ही
easy video fx और transition effects के साथ HD मिनी मोशन पिक्चर बनाइए और इतना ही नहीं,
इसमें आप स्लो मोशन मूवी भी बना सकते हैं। आपक इसमें विडियो स्पीड को भी एडजस्ट कर पायोगे
Click Here : Download
लेकिन इसमें आप जो भी वीडियो एडिट करेंगे, उसमें आपको PowerDirector नाम का वॉटरमार्क
दिखाई देगा। यदि आप इस वॉटरमार्क को हटाना चाहते हो, तो आपको 390 रूपये खर्च करने पडेंगे ।
2) KineMaster – Pro Video Editor:
KineMaster Android के लिए फुल feature का एक प्रोफेशन Video editor हैं, जो Multi Layers को
सपोर्ट करता हैं। इसमें Images, Text के साथ वीडियो को आसानी से कट करने, ट्रिमिंग, मल्टी-ट्रैक
ऑडियो, वॉल्यूम कंट्रोल, 3D ट्रांसिशन्स और बहुत कुछ हैं जिसका use करके आप एक अच्छी Video editing कर सकते है।
इसमें वीडियो क्लिप और लेयर्स को फ़्रेम-बाय-फ़्रेम ट्रिम किया जा सकता हैं, ऑडियो क्लिप टाइमिंग को
सब-फ्रेम एक्यूरेसी से एडजस्ट किया जा सकता हैं।
KineMaster पर आप वीडियो का प्रिव्यू भी तुरन्त देख सकते हैं। यह चार अतिरिक्त ऑडियो ट्रैक को सपोर्ट
करता हैं, और इसमें अनलिमिटेड ऑडियो क्लिप एड सकते हैं।
Click Here : Download
KineMaster अनलिमिटेड टेक्स्ट, इमेजेस, हैंडराइटिंग और स्टिकर लेयर्स को सपोर्ट करता हैं।
लेकिन इसमें भी आपको वीडियो में वॉटरमार्क देखने को मिलता हैं, और अगर आप वॉटरमार्क हटाना
चाहते है तो इसके लिए आपको 287 का मासिक Subscription लेना होगा।
3) Funimate:
Funimate app भी एक professional वीडियो एडिटर है, पर ये ज्यादा Powerful वीडियो एडिटर ऐप
नहीं है। इसमें 15 वीडियो फिल्टर हैं और आप इसकी मदद से आसानी से Video edit करते
हैं।
Funimate के साथ, आप जल्दी से अपने किसी रोजमर्रा के मोमेंटस् को क्रिएटिव वीडियो में बदल सकते
हैं और ऑसम विसुअल इफेक्ट में एडिट कर सकते हैं इसमें आपको काफी सारे effect देखने को मिल
सकते है।
Click Here : Download
अगर आपक आसानी से Video editing करना चाहते है तो ये एप्प आपके लिए better होगा आप इस
एप्प को निचे दी गयी लिंक से download कर सकते है
4) Movie Maker Filmmaker:
Movie Maker Filmmaker एक Classics डिजाइन वीडियो Editor हैं, जिसमें आप बड़ी आसानी से
Video Edit कर सकते हैं। इसमे आप वीडियो को ट्रिम, क्रॉप और वीडियो के कंटेंट को रिऑर्डर
कर सकते हैं इसमें आपको काफी सारे feature मिल जायेंगे जिसकी मदत से आप आसानी से Video edit पाएंगे।
Click Here : Download
इसके साथ ही आपको इसमें कई प्रकार के Video Effect हैं और इसमे आप अपने खुद कें कस्टम
फिल्टर्स को Apply कर सकते हैं।
5) Magisto Video Editor & Maker:
Magisto बहुत अच्छा एप्प हैं क्योकि यह आपके लिए बेहतरीन तरीके से Videos edit करता हैं।
आपको तो सिर्फ अपनी वीडियो क्लिप अपलोड करनी हैं, थीम और म्यूजिक को चुनना हैं उसके बाद
Magisto का जादू देखना हैं ये आपको अच्छे तरीके से विडियो को एडिट करके देगा!
जो लोग खुद video edit करना पसंद नहीं करते है या फिर उन्हे इस काम में इंटरेस्ट नहीं हैं, उनके लिए
Magisto सबसे अच्छा एप्प हैं।
Click Here : Download
Magisto Video Editor ऑटोमेटिकली आपके फोटोज और वीडियो क्लिप को मैजिकल म्यूजिक वीडियो
में बदल देता हैं,आपकी विडियो को इतने अच्छे से एडिट कर देगा जिससे आपका दिल खुस हो जायेगा।
अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप हमे comment करके जरुर बताये और अपने
Friends को भी शेयर करो.
Post a Comment