-->

How to Delete Shine Account (2021)

How to Delete Shine Account: Shine.com एक Job online job-giving company है, जिसकी शुरुआत साल 2008 में हुई थी। इनकी वेबसाइट पर 30 Millions से भी ज्यादा लोग काम करते है और 300K से भी ज्यादा job vacancies है। और सभी कम्पनिया verified and leading companies है।

अगर हम competition की बात करे तो Shine.com Second Largest Online Job Provider company है, जोकि Naukri.com के बाद यही आती है।

Shine.com क्या है?

तो मुझे लगता है अब आप समझ गए होने की shine.com क्या है, shine.com एक ऐसी Online Job Provider Company है जो की नौकरी ढूढं रहे लोगो की मदद करता है। यह Candidate के प्रोफाइल को अपने AI की मदद से उसके according job ढूढ़ने में मदद करता है।

Shine.com कई तरह के courses भी उपलब्ध करता है विथ verified certificate, जोकि नौकरी ढूढ़ रहे लोगो को अपने सम्बंधित छेत्र में अपने skills को और बेहतर बनाने और नौकरी पाने के अवसर में मदद करता है।

यह भी पढ़ें: How to Delete Myntra Account (2021)

Shine.com नौकरी पाने में कैसे मदद करता है?

तो हम यह कह सकते है की shine.com उन लोगो की मदद करता है जिनके talent तो है लेकिन उनके पास opportunity नहीं। Basicaly, Shine.com नौकरी तलाश कर रहे लोगो के Talent और Opportunity के बीच की दिवार को ख़त्म करता है।

अगर आप Shine के जरिये काम करना कहते है तो उसके लिए ज्यादा म्हणत करने की जरुरत नहीं पड़ती है, आपको बीएस Register करना होता है और अपनी profile बना कर Qualification Upload करना होता है बस, बाकि सारा काम Shine.com का AI खुद ही कर देता है।

Shine.com Account Delete क्यों करे?

अगर आपकी जॉब एक अच्छी company में लग गई है और अब आप Shine.com से आने वाले अलग अलग तरह के Job Vacancy के बारे में नहीं जानना कहते है या Shine.com Account को Delete करना चाहते है तो आप सही जगह पर आये है।

यहाँ पर हम आपको बताने वाले हैं की आप कैसे Shine.com account को deactivate करे।

How to Delete Shine Account – Shine.com Account Delete कैसे करे?

अगर आपने Shine.com के Privacy Policy को पढ़ा होगा तो आप सभी जानते होंगे की इनके Privacy Policy में mention है की आप अपने khate को पूरी तरह से नहीं हटा सकते है।

तो अब आप सोच रहे होंगे की तो आप अपने shine.com के account को कैसे Deactivate करे। तो mai आपको bta du की shine.com Account Deactivate करने का एकमात्र तरीका है Emai या Phone Number Contact.

आप उनकी वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर संपर्क कर अपने shine.com account को deactivate कर सकते है, इनका नंबर आपको आसानी से उनकी website पर मिल जायेगा, या अगर आप चाहे तो niche दिए गए formate में इनको email कर सकते है।

To: contactus@shine.com

Subject: I Want to delete Shine account.

Message :

Dear Shine.Com,

                  I want to delete my Shine. Com account because I  found a full-time job on your website and don’t want to keep this account because of job offers by recruiters. My email address is [Your email address ] you can inform me here when my account is removed from your website.

Thanks in advance.

Kind regards

(your name)

 

How to Delete Shine Account
Delete Shine Account

अब email करने के बाद आप कुछ दिनों का इंतजार करे आपको Shine.com की तरफ से Response दिया जायेगा। अगर आपको इसी बीच अपने कहते से सम्बंधित कोई समस्या या status जानना हो तो आप उन्हें 080-47105555 पर सोमवार से शुक्रवार सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कॉल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: How to Delete Naukri Account {2021}

तो, अब आशा करता हु की आप जान गए होंगे की How to Delete Shine.com Account? और अभी आपको shine.com account को डिलीट करने से रिलेटेड कोई भी article पढ़ने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

तो अगर आपको यह article पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें और अगर आपको कोई भी समस्या है तो आप हमें comment कर सकते है हमें आपकी मदद करने में ख़ुशी होगी।

—–Article पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद—–