-->

यूटीआर नंबर (UTR Number) क्या होता है? UTR Full Form

Itrहेलो दोस्तों, आज हम बात करने वाले है UTR Number के बारे में, की यूटीआर नंबर क्या होता है. UTR Number कैसे पता करे. UTR Full Form in Hindi क्या होता है. और UTR Number का क्या काम होता है। इस article में हम इन सभी प्रश्नो के जवाब ढूढेंगे और इसके बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

ज्यादातर लोगो को utr के बारे में नहीं पता होता है, और वो अलग अलग जगहों पर इसके बारे में पता करने की कोशिश करते है, लेकिन जवाब नहीं ढूंढ पते है या फिर जो जानकारी मिलती है वो अधूरी होती है,

तो अब आप सभी को चिंता करने की जरुरत नहीं है, हम इस आर्टिकल में UTR Number के बारे में अच्छे से पढ़ेंगे और आशा करता हु की इसके बाद आपको इतनी जानकारी हो जाएगी की आपको कही और इस विषय के बारे में पढ़ने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

यूटीआर नंबर क्या होता है?

जब भी हम कभी एक बैंक से दूसरे बैंक में Transaction करते है, चाहे वो ट्रांसक्शन RTGS, NEFT, IMPS या UPI के जरिये ही क्यों न हो, हर transaction का एक UTR Number Generate होता है।’

हर Transaction का अलग अलग URT Number Generate होता है, कभी भी किसी भी दो ट्रांसक्शन के एक जैसे यूटीआर नंबर नहीं हो सकता है इसलिए हम इसे अद्वितीय ट्रांसक्शन संख्या भी कहते है, इसको Transaction Number के नाम से भी जाना जाता है।

यूटीआर नंबर क्यों होता है या यूटीआर नंबर की आवश्यकता क्यों होती है?

कई बार जब हम ट्रांसक्शन करते है तो पैसे बिच में अटक जाता है, यानि की पैसे भेजने वाले के Account से कट जाता है परन्तु जिसको पहुंचना चाहिए था उसे नहीं पहुँचता तो यूटीआर नंबर के जरिये ही हम कस्टमर केयर से बात करके उस ट्रांसक्शन के स्थिति को जान सकते है।

जारी किये गए यूटीआर नंबर की सहायता से हम अपने ट्रांसक्शन का Status जान सकते है, और अगर किसी वजह से समस्या होती है तो समस्या का समाधान भी ले सकते है।

यूटीआर नंबर की सहायता से ही हम ट्रांसक्शन की पूरी हिस्ट्री निकल सकते है, और जब ट्रांसटीओ में कोई भी रुकावट आती है तो इसी की सहायता से बैंक द्वारा मदद किया जाता है।

यूटीआर नंबर कितने अंक का होता है?

सबसे पहले हम आपको बता दे की अगर UTR Number काफी समय पहले से ही generate हो रहा है, जब पैसे भेजना का केवल RTGS ही माध्यम था, लेकिन आज कई तरह की सेवाओं के आ जाने के बादभी UTR number Generate किया जाता है।

अगर RTGS के जरिये किसी भी दो अकाउंट में लेनदेन की प्रक्रिया की गई है तो 22 अंक का यूटीआर नंबर जेनरेट होता है, और वही अगर हम NEFT के जरिये किसी भी दो अकाउंट में ट्रांसक्शन होआ है तो 16 अंको का यूटीआर नंबर जेनरेट होता है, और अगर ट्रांसक्शन हम UPI के माध्यम से करते है तो 12 अंको का यूटीआर नंबर जेनरेट होता है।

UTR full form in hindi.

कई लोगो को यूटीआर का पूरा नाम नहीं पता है तो मई आपको बता दू की UTR ka Full Form “Unique Transaction Reference” हिंदी अर्थ अद्वितीय लेनदेन सन्दर्भ होता है।

यूटीआर नंबर हर एक ट्रांसक्शन का अलग अलग होता है, और यह नंबर बैंक के द्वारा generate किया जाता है, जो की किसी भी दूसरे यूटीआर नंबर से नहीं मिल सकता है।

UTR क्या होता है?

UTR एक अनोखी संख्या है, जो की किसी भी फंड को ट्रांसफर करने की आज्ञा देने के लिए बनाई गई है, और यह बैंक द्वारा generate किया जाता है, जो ट्रांसफर की सुविधा प्रदान करता है। इसका उपयोग भारत के किसी भी लेनदेन किया जाता है कहे वो छोटा हो या बढ़ा transaction.

NEFT में UTR नंबर कैसा होता है?

अगर आप NEFT के द्वारा पैसो का लेनदेन करते है तो उसका UTR Number कुछ इस तरह होता है XXXXAYYDDD999999.

इसमें पहले 4 अंक XXXX का मतलब बैंक कोड से है यानि की जैसे SBI का बैंक कोड SBIN है।

अगला 1 अनेक A का मतलब है की वह ट्रांसक्शन में इस्तेमाल किये गए Server को बताता है। यह कोड सिस्टम पहचानकर्ता को संदर्भित करता है।

अगला 3 अंक DDD तिथि के लिए है जैसे की की अगर ट्रांसक्शन 1 जून को हुआ है तो 061 कोड लिखा जायेगा।

अंतिम के 6 अंक Serial number है।

UTR Number कैसे मिलता है?

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की यह नंबर कैसे मिलता है तो मई आप सभी को बता दू की इसके लिए आप Print Passbook या Bank Statement को देख सकते है, इस नंबर में दिनांक, महीना, साल और कुछ अंक लिखे होते है।

UTR Number कैसे पता करे?

अब आप सभी के मन में यह सवाल आ रहा होगा की हम यूटीआर नंबर कैसे पता करे, तो आपको बता दू की इसे पता करने के बहुत सरे तरीके है, जिसके जरिये आप आसानी से अपना यूटीआर नंबर पता लगा सकते है, तो चलिए जान लेते है की वो तरीके कौन से है।

Bank Statement

सभी में यह तरीका सबसे आसान है, आप सीधा अपने bank account के स्टेटमेंट को देख सकते है यूटीआर नंबर पता करने के लिए, यह नंबर आपको statement में Ref. No. के निचे ही देखने को मिलेगा। लेकिन आपको बता दू की इस तरीका से देखने के लिए सबसे पहले आपको Bank statement निकलवाना पड़ेगा।

Internet Banking

अगर आप internet banking का इस्तेमाल करते है तो UTR Number का पता करना बहुत ही ज्यादा आसान हो जाता है, और आप फिर इससे कही से, कभी भी यूटीआर नंबर प्राप्त कर सकते है। इसके लिए सिर्फ आपको अपने फ़ोन में या कंप्यूटर में इंटरनेट बैंकिंग को login करना होगा उसके बाद आपको आपके वह पर Account Passbook का विकल्प देखने को मिल जायेगा, उस पर क्लिक करके आप UTR Number को देख सकते है।

UPI

अगर आप UPI या किसी भी 3rd party Application के जरिये पेमेंट करते है तो आपको UTP Number सिदा उसे application में देखने को मिल जायेगा, उसके लिए आपको Histry में जाना होगा और वह आपको यूटीआर नंबर देखने को मिल जायेगा।

UTR Number Faqs

प्रश्न : यूटीआर नंबर से लेनदेन की स्थिति कैसे जाने?

उत्तर : अगर आपके पास UTR Number है और आप अपने लेनदेन की स्थिति को जानना जस्ते है तो उसके लिए आप सीधा बैंक में call करके यूटीआर नंबर को बता कर पूछताछ कर सकते है, और आज कल तो अबयह सभी अपने फ़ोन के ही बैंकिंग अप्प से देख सकते है।

प्रश्न : यूटीआर नंबर की आवश्यकता कब होती है?

उत्तर : जब हम किसी दो बैंको के बीच लेनदेन करते है और पैसे भेजते वक्त भेजने वाले के अकाउंट से पैसे Debit हो गए है लेकिन दूसरे account में क्रेडिट नहीं हुए है तो इस स्थिति में हमें यूटीआर नंबर की आवश्यकता होती है।

प्रश्न : यूटीआर नंबर कितने अंक का होता है?

उत्तर : यूटीआर नंबर हर Payment Method में अलग अलग होता है, जैसे की RTGS का 22 अंक का होता है NEFT का 16 अंक यही UPI का 12 अंक का होता है।

प्रश्न : यूटीआर नंबर में क्या क्या मेंशन होता है?

उत्तर : यूटीआर नंबर में कई साडी ज़रूरी जानकारी जुडी होती है जैसे की उसमे मेंशन होता है की  पेमेंट कब किया गया है उसका डेट मंथ ईयर क्या था और इसके अलावा भी बैंक कोड और कुछ डिजिट जुड़े होते है।

प्रश्न : यूटीआर नंबर का उद्देश्य क्या है?

उत्तर : UTR Number Generate करने का एक जरुरी उद्देश्य यह है की एक ऐसा नंबर generate किया जाये जिसमे की सभी ट्रांसक्शन से जुडी जानकारी समां जाये और अगर भविष्य में जरुरत हो तो इस्रफ़ उस नंबर के जरिये ही साडी जानकारी का पता लगाया जा सके।

Conclusion

इस Article में हमने जाना की यूटीआर नंबर क्या होता है. यूटीआर नंबर कैसे पता करे. इसका पूरा नाम क्या होता है. और इसकी जरुरत क्यों पड़ती है साथ ही में इसको कैसे पता लगा सकते है, इसके अलावा FAQ भी मेंशन किये गए है।

मुझे उम्मीद है की आपको Article से जुडी जानकारी पसंद आई होगी, और अब आपको इसके लिए कही और तलाश करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

अगर इस Article से सम्बंधित कोई भी समस्या है तो आप हमें कमेंट कर सकते है हमें आपकी मददकरने में ख़ुशी होगी।