-->

How to Delete Naukri Account {2021}

Naukri.com: दोस्तों आज के इस Article में हम बात करने वाले है Naukri.com के विषय में। हम जानेंगे की What is Naukri.com? Naukri.com क्या है? How to Delete Naukri Account? Naukri Account को कैसे delete करे। How to Deactivate Naukri Account? Naukri Account को कैसे deactivate करे।

What is Naukri.com – Naukri.com क्या है?

अगर आप नौकरी की खोज कर रहे है और ये जननाना कहते है की सबसे अच्छा नौकरी तलाश करने की वेबसाइट कम सी है तो आपको बता दे हम की Naukri.com से बेहतर website कोई भी नहीं है।

अगर आप देखेंगे तो Naukri.com में आपको बहुत सारे opportunities मिल जायेंगे, जोकि अलग अलग Level और Category में विभाजित है जो आपको नौकरी पैन में मदद करता है। और आपको आपकी पसंद की नौकरी Naukari.com से आसानी से मिल जाती है।

Why we use Naukri.com – Naukri.com को क्यों इस्तेमाल करे?

अगर आपके मन में ये ख्याल आ रहा है की आप नौकरी की तलाश करने के लिए naukri.com का ही इस्तेमाल क्यों करे तो आपको बता दू naukri.com इस समय सबसे बड़ी और लोकप्रिय Online Job Portal Website है। यह केवल ना ही भारत में बल्कि पुरे विश्व में सबसे ज्यादा Online Job Provider Website है।

How to Delete Naukri Account?

आपको naukri.com account delete करने से पहले चलिए हम आपको इसके बारे में कुछ संक्षिप्त जानकारी दे देते है।

Naukri.com एक Indian-based Online Job Search Portal Website है, जिसका ज्यादातर इस्तेमाल भारत और Middle-Countries में किया जाता है। इसकी स्थापना Sanjeev Bikhchandani जी के द्वारा मार्च 1997 में किया गया था। Sanjeev Bikhchandani एक Indian Business Man है, जिन्होंने Info Edge (India) Ltd. की शुरुआत 1995 में किया था।

अगर हम इसके कुछ रिकॉर्ड की बात करे तो December 2016, में naukri.com के पास 49.5 Millions + Register Job Seeker का डेटाबेस था।

How  to get Job from Naukari.com – Naukri.com से Job कैसे पाए?

Naukri.com से Job पाने के लिए सबसे पहले आपको naukari.com की वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा, और आपको आपने Biodata वह पर डालना होगा, जिसके जरिये आपको नौकरी तलाश करने में थोड़ी आसानी होगी।

Delete Naukri.com Account

अब अगर आपकी कही job लग गई है और आप उस जॉब से खुश है, और अब नहीं चाहते की naukri.com से जॉब के regarding में कोई भी notification आये या आप चाहते है की आपने naukri.com account delete हो जाये तो आप बिलकुल सही जगह है।

Why Delete Naukri.com Account – Naukri.com Account Delete क्यों करे?

अब अगर आपके मन में ये सवाल है की आप naukri.com के account को डिलीट क्यों करे, क्युकी आपको तो अब नौकरी मिल गई है और आपको naukri.com के account का भी कोई परवाह नहीं है की आपके क्या details upload करि है,  या आपके पास जो job है उससे आप खुश है और अब आप वेबसाइट को भी ओपन नहीं करते तो आपको बता दू की यह सही तरीका बिलकुल भी नहीं है।

ऐसे बहुत सारे कारन है जिसकी वजह से आपको naukri account delete कर देना चाहिए, तो चालयीये सबसे पहले हम ऐसे कुछ करने के बारे में बात कर लेते है, की why you should delete your Naukri account.

यह भी पढ़ें: How to Delete Myntra Account (2021)

#1 अगर आप अपना Naukri Account Delete नहीं करते है तो आपको उनकी तरफ से लगातार Call या Sms आते रहेंगे, क्युकी उनको नहीं पता है की आपकी नौकरी लग गई है। इससे आप चिड़चिड़े हो जायेंगे और परेशान हो जायेंगे।

#2 अगला महवत्पूर्ण कारन है की अगर आप नौकरी अकाउंट को डिलीट नहीं करते है तो भर्ती करने वाले अगर आपको shortlist करते है और फिर आप join नहीं करते है तो इससे उनको लगेगा की आप शायद job में interested ही नहीं है।

और फिर अगर future में आपको job  की जरुरत पड़ती है तो आपको थोड़ी दिक्क्तों का सामना करना पद सकता है, इस वजह से naukari account delete कर देना चाहिए।

#3 तीसरा बड़ा कारन यह है की अगर आप naukari account delete नहीं करते है तो जिस Company में आप अभी काम कर रहे है वह पर आपका एक गलत impression पड़ेगा की शायद आप इस नौकरी से खुश नहीं है और आप किसी और जगह पर नौकरी की तलाश कर रहे है।

तो शायद आप अब तक शमझ गए होंगे की why you should delete your Naukri account – Naukri Account Delete क्यों करना चाहिए?

Delete Naukri Account

तो चलिए अब आपको बताते है की आप कैसे अपने naukri.com account delete कर सकते है, इसके लिए आपको अपने PC में Browser को open कर निचे दिए गए steps को follow करना है और अगर आप Smartphone का इस्तेम्मल कर रहे है तो आप chrome Browser को open कर Desktop Mode में खोल ले।

Steps to Delete Naukri.com Account in Hindi

#1 Step:- Open Naukri.com

सबसे पहले आपको Naukri.com open कर लेना है और उसमे अपना account Email और Password दाल कर ओपन कर लीजिये। ध्यान दे आप उसी account को login करे इसे आप deactivate करना चाहते है।

#2 Step:- My Naukri

अब आपको आपके स्क्रीन के दाई ओर My Naukri का Option पर click करना है ओर अब आपके सामने एक Drop-Down Menu आ जायेगा।

#3 Step:- Settings

अब आपको My Naukri के Option में 11 विकल्प दिखेंगे आप Settings के option पर click कर दीजिये।

#4 Step:- Read More

अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जहाँ से आप अपने account को manage कर सकते है, अब आप scroll down कीजिये ओर आपको Read More का option नजर आएगा उसपर Tab कर दीजिये।

#5 Step: delete it permanently

जैसे ही आपने Read More पर क्लिक किया आप देखेंगे की ओर कई सरे ऑप्शन नजर आ रहे होंगे, अब आपको 2 option दिख रहा होना पहला “deactivate your account” और  दूसरा “delete it permanently” ab आप अपने हिसाब से ऑप्शन को सेलेते कर सकते है।

यह article “How to Delete Naukri Account” पर likha गया है तो आप “delete it permanently” पर tab कर दीजिये।

#6 Step Reason

अब आपसे reason पूछेगा की आप अपना naukri account delete क्यों करना कहते है तो आप simply कोई भी एक reason select क्र सकते है या आप चाहे तो खुद से भी एक reason को लिख सकते है।

#7 Step Complete the Process

अब आप जैसे जी एक रीज़न सेलेते करते है तो आपको Email ID और Password डालने को कहेगा आप simply email id और password दाल कर आगे process कर सकते है।

यह भी पढ़ें: How to Delete Shine Account (2021)

How to Deactivate Naukri Account in Hindi.

अभी तक आपने जाना को How to Delete Naukri Account in Hindi तो चलिए अब हम आपको बताते है की How to Deactivate Naukri Account in Hindi.

Naukri Account Deactivate करने के अपने अलग ही फायदे है, तो चलिए सबसे पहले हम Naukari Account Deactivate karne के फायदे के बारे में ही बात कर लेते है।

Profit of Deactivate Naukri.com Account

#1 No Disturbance (DND)

आप जब अपने Naukri Account Deactivate करते है तो आप जब तक next login नही करते तब तक आपको Naukri.com की तरफ से कोई भी Email या Call नही आयेगा।

#2 Continue from where you left

Naukri Account Deactivate करने से आप अपने account को वही से start कर सकते है जहा आपने छोड़ा था।

वही अगर आप naukri account delete करते है तो आपका account आप दुबारा इस्तेमाल नहीं कर सकते है, अगर आप चाहते है की आप दुबारा से naukri.com को access करे तो उसके लिए आपको एक नए Email I’d से अपना account open करना पड़ेगा।

तो अगर आपको लगता है की आप naukri.com का इस्तेमाल अब कभी भी नहीं करेंगे तो आप account delete कर सकते है लेकिन अगर दुबारा इस्तेमाल करना चाहते है तो मेरी राय में account deactivate कर दे बस।

How to Deactivate Naukri Account – Naukri Account Deactivate कैसे करें?

Step-1:- ऊपर दिए गए स्टेप्स में बताए अनुसार Settings ऑप्शन में जाएं।

स्टेप-2:- कम्युनिकेशन एंड प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करें।

चरण -3: – “अभी नौकरी की तलाश नहीं है” विकल्प पर टैप करें

चरण -4: – अंत में “अगले लॉगिन तक निष्क्रिय करें” विकल्प पर क्लिक करें और आप प्रक्रिया के साथ कर रहे हैं।

तो आज के इस Article मे हमने जो Topic Cover किया है को हैं  How to Delete Naukri Account? Why we use Naukri.com – Naukri.com को क्यों इस्तेमाल करे? How to Deactivate Naukri Account? 

तो आशा करता हूं कि आपको यह Article पसंद आया होगा अगर आपका कोई भी सुझाव हो या दिक्कत हो तो हमे comment कर सकते है।